Friday, 15 January 2016

बहुचर्चित सुनंदा पुष्कर की मौत अस्वाभाविक थी सुनंदा पुष्कर : बस्सी

नई दिल्ली : बहुचर्चित सुनंदा पुष्कर की मौत मामले में एम्स के डॉक्टरों के पैनल ने अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआइ (फेडरल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी) लैब की रिपोर्ट पर मांगी अपनी ओपिनियन रिपोर्ट शुक्रवार को दिल्ली पुलिस को सौंप दी। इसके बाद दिल्ली पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी ने कहा कि सुनंदा पुष्कर की मौत अप्राकृतिक तरीके से हुई थी। वहीं, पैनल में शामिल रहे वरिष्ठ डॉक्टर ने बताया कि सुनंदा की मौत जहर की वजह से हुई है। साथ ही उनके शरीर में कुछ खतरनाक केमिकल भी थे जो उनकी मौत का कारण बने हों। बस्सी ने बताया कि एम्स की 11 पेज की ओपिनियन रिपोर्ट से साफ है कि सुनंदा की मौत पोलोनियम और रेडियोएक्टिव पदार्थ से नहीं हुई है। सुनंदा के शरीर में कुछ और केमिकल के अंश भी मिले हैं जिसकी जांच की जा रही है। अब तक की जांच के आधार पर मैं कह सकता हूं कि सुनंदा पुष्कर की मौत अस्वाभाविक है।

No comments:

Post a Comment