फिलीपींस में 93 फीसदी पुरुषों को खतना से गुजरना होता है। लेकिन चौंकाने वाली बात ये है कि यहां बच्चों को खतना करने के लिए स्कूल जैसी जगहों का चयन किया जाता है। हाल में एक स्कूल में 300 से अधिक बच्चों का खतना कर दिया गया। टेबल पर लिटाकर चलाते हैं चाकू...
सामने आईं फोटोज में दिखता है बच्चों को ऑपरेशन थिएटर की जगह बड़े से हॉल में टेबल पर लिटा दिया जाता है। आसपास में लोगों की भीड़ भी रहती है और इसी दौरान उनके ऊपर डॉक्टर चाकू चलाते हैं। स्थानीय लोग खतना को तूली परंपरा के रूप में जानते हैं।
No comments:
Post a Comment