Friday, 15 January 2016

हिट रहा सम-विषम फॉर्मूला: दिल्लीवासियों के स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से यह एक सफल प्रयोग

नई दिल्ली : राजधानी में सम (इवेन) - विषम (ऑड) योजना शुक्रवार को खत्म हो गई। विगत 15 दिनों में इसके अच्छे परिणाम सामने आए हैं। जहां वायु प्रदूषण में कमी दर्ज की गई है, वहीं प्रतिदिन यातायात जाम से दो-चार होने वालों को भी राहत मिली है। दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति और मिनिस्ट्री ऑफ अर्थ साइंसेज के प्रोजेक्ट ‘सफर’ के अनुसार 1 से 15 जनवरी के बीच सम-विषम फॉमरूले के दौरान राजधानी में प्रदूषण के स्तर में काफी कमी दर्ज की गई है। यही नहीं, दि एनर्जी एंड रिसोर्स इंस्टीट्यूट (टेरी) ने भी माना है कि इस फॉमरूले से राजधानी में प्रदूषण नियंत्रण में मदद मिली है। 1दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति के अनुसार शुक्रवार को खराब मौसम के बाद भी राजधानी में सायं साढ़े पांच बजे पीएम 2.5 का स्तर मात्र 63 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर दर्ज किया गया, जबकि का स्तर 171 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर था। हालांकि पूरे दिन का मानक पीएम 2.5 सफर के अनुसार 140 माइक्रोग्राम प्रतिघन मीटर और 226 माइक्रोग्राम प्रतिघन मीटर दर्ज किया गया। टेरी का कहना है कि यह फामरूला सफल रहा है और इसके बहुआयामी परिणाम सामने आए हैं।

No comments:

Post a Comment