Monday, 15 February 2016

चीनी गुड्‌डों के सिंह अवतार, सिंह बनकर वापस चीन जाते हैं...



10 गुना कीमत पर हो रहे हैं एक्सपोर्ट
नैन-नक्श चीनी, लिबास खालसा का...चीन सेआने वाले गुड्‌डों के नैन-नक्श भी चीनी ही होते हैं। एक 40 रुपए में पड़ता है। सिख रूप में सजने के बाद ये 400 से 450 रुपए में बिक जाता है। एक महीने में 650 गुड्‌डे एक्सपोर्ट हो चुके हैं। जसवंत कहते हैं-सबसे ज्यादा गुड्‌डे चीन भेजे गए। चीन के बाद सबसे ज्यादा डिमांड पंजाबी बहुल वाले कनाडाई प्रांतों से हैं। 

No comments:

Post a Comment