Sunday, 14 February 2016

मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से अपने कंसाइनमेंट की सही स्थिति का पता


डायल कार्गो एप के छह फायदे 


  • कंसाइनमेंटकब कहां पहुंचा, इसकी ऑन लाइन जानकारी उपलब्ध होगी। 
  • एप के जरिए टर्मिनल शुल्क का भुगतान, कार्गो विहिकल का स्लाट, डिलीवरी आर्डर और इंट्री पास हासिल किया जा सकेगा। 
  • यूजर्स को रियल टायम इन्फार्मेशन उपलब्ध होगी। 
  • एयरलाइंस, कार्गो टर्मिनल ऑपरेटर, कस्टम हाउस एजेंट, इंपोटर्स से एक साथ संवाद और मदद हासिल हो सकेगी। 
  • डायल कार्गो एप्प के जरिए समस्याओं का निराकरण और जानकारी भी हासिल होंगी। 
  • टर्मिनल में होने वाली असुविधा और लंबी कतारों से बच सकेंगे।

No comments:

Post a Comment