Friday, 15 January 2016

गणतंत्र दिवस : परेड के चलते कल से बंद रहेंगे मार्ग

गणतंत्र दिवस का रिहर्सल परेड रविवार, सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को होगी। रिहर्सल परेड विजय चौक, राजपथ से सी हेक्सागन इंडिया गेट तक जाएगी। इसलिए रफी मार्ग, जनपथ व मानसिंह मार्ग पर सुबह 9 बजे से 12 बजे तक वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। राजपथ पर इंडिया गेट से विजय चौक तक मार्ग भी बंद रहेगा।

No comments:

Post a Comment