Thursday, 21 January 2016

कुवैत में फूल तोड़ने पर देश से निकाला, छिड़ी बहस

कुवैत सरकार ने फैसला लिया है कि 'कुवैत सिटी' की रिंग रोड से फूल तोड़ने वाले दो विदेशी नागरिकों को वापस उनके देश भेजा जाएगा। इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है कि ऐसा कैसे संभव है। कुछ का कहना है कि उन विदेशियों को हिदायत दी जा सकती थी। जबकि ज्यादातर लोगों ने कहा कि कानून का पालन इसी तरह सख्त फैसलों से हो सकता है। जिन लोगों को वापस उनके देश भेजा जाएगा, उनकी राष्ट्रीयता उजागर नहीं की गई है। दो सप्ताह पहले ही कुवैत सरकार ने घोषणा की है कि वह 'पर्यावरण संरक्षण कानून' का जरा भी उल्लंघन बर्दाश्त नहीं करेगी। यह उसी का असर है। इस केस के साथ ही सभी विदेशियों को भी सूचित किया गया है कि वे इस पर्यावरण कानून का उल्लंघन करें। ऐसे मामलों में किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाएगी।
 

No comments:

Post a Comment