Thursday, 21 January 2016

जेल कानून में अच्छे आचरण पर कानून में छूट का प्रावधान

जेल कानून में अच्छे आचरण पर कानून में छूट का प्रावधान है। जेल में जब भी कोई अच्छा कार्य करता है तो उसे छूट मिलती है। इसमें वित्तीय छूट भी शामिल है। इस तरह से हर महीने दो से पांच दिन तक की छूट हासिल की जा सकती है। संजय दत्त का जहां तक सवाल है तो जेल में रहते हुए 'रिमीशन' उन्होंने अर्जित किया। आचरण के अलावा 'फाइनेंशियल रिमीशन' भी उन्हें प्राप्त हुआ। इसका अर्थ है-जब कोई जेल में वित्तीय या आर्थिक कार्य करता है तो उसे छूट दी जाती है। जैसे विकास यादव ने जेल में रहते हुए वहां के उद्योग के प्रबंध के लिए काम किया। इसके लिए यादव को छूट मिली। छूट की व्यवस्था जेल मैन्यूअल में रहती है।

No comments:

Post a Comment