Tuesday, 19 January 2016

दिल्ली में फिर से ओड-इवन लाने के लिए आप ने बदले तरीके

दिल्ली में फिर से ओड-इवन लाने के लिए आप ने बदले तरीके, आमआदमी पार्टी (आप) ट्रेड विंग की तरफ से आयोजित ऑड-इवन अपनाओ, इनाम पाओ प्रतियोगिता के तहत मंगलवार को लकी ड्राॅ निकाला गया। लकी ड्राॅ में 20 लोगों को विजेता घोषित किया गया। इसके तहत 15 पुरुषों पांच महिलाओं को तीन हजार रुपए की कार किट इनाम में दी गई।

No comments:

Post a Comment