Tuesday, 19 January 2016

महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण : बिहार सरकार

 
महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण : बिहार सरकार की नौकरियों में अब महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। राज्य मंत्रिपरिषद ने मंगलवार को इस प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी।  स्वीकृति के बाद राज्य की सभी सरकारी सेवाओं, संवर्गो के सभी स्तर एवं सभी पदों पर सीधी नियुक्तियों में आरक्षित एवं गैर आरक्षित वर्ग में महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। वर्तमान में अनुसूचित जाति को 16 प्रतिशत, अनुसूचित जनजाति को 1 प्रतिशत, अन्य पिछड़ी जातियों को 12 प्रतिशत, अत्यंत पिछड़ी जातियों को 18 प्रतिशत पद आरक्षित हैं। महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण का लाभ दिए जाने से आरक्षण के अंदर आरक्षण के प्रावधान प्रभावी हो गए हैं।


No comments:

Post a Comment