Thursday, 26 November 2015

Top 6: City Cars


Best for luxury: Peugeot 208

City Cars - 6/6





Top 6: City CarsH

Top 6: City Cars

BEST CITY CAR: VW UP!

City Cars - 1/6







Top 6: City Cars

Top 6: City Cars

Best for big-car-feel: Audi A1

City Cars - 3/6





Top 6: City Cars

Best for handling: Ford Fiesta

City Cars - 4/6




<< Previous : Best for big-car

Top 6: City Cars


Best for open air: MINI Roadster

City Cars - 5/6





आज से हर साल 26 नवंबर को मनेगा 'भारतीय संविधान दिवस'


'भारतीय संविधान दिवस'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 26 नवंबर, के दिन संविधान को अपनाया गया था, इसकी मुख्य वास्तुकार बी आर अम्बेडकर जी के जीवन के बारे में जागरूकता फैलाने की दिशा में एक कदम के रूप में 'संविधान दिवस' के रूप में मनाया जायेगा।
आज हमारे देश का पहला 'संविधान दिवस' है। केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने 26 नवंबर को हर साल 'संविधान दिवस' के रूप में मानाने की घोषणा की है।

अन्य ख़ास ख़बरें 



Wednesday, 25 November 2015

उदयमान भारतवंशियों के जागरण में अन्य देशों भारतीयों की हिस्सेदारी

उदयमान भारतवंशियों के जागरण में अन्य देशों भारतीयों  की हिस्सेदारी का आंकड़ा नीचे दिए गए ग्राफ के अनुसार आप जानकारी ले सकते है :


Resource 

अन्य ख़ास ख़बरें 





१६ देशों २०० से अधिक भारतवंशी सांसद क्यों ??




१६ देशों २०० से अधिक 

भारतवंशी सांसद क्यों ??




Resource 









अन्य ख़ास ख़बरें 

Tuesday, 24 November 2015

धोखेबाजी से किया गया शारीरिक संबंध माना जाएगा बलात्कार


दिल्ली में हुई अदालत ने अपने फैसले में कहा है कि धोकेवाजी और गलतफहमी के आधार पर महिला का विश्वासघात कानून की नजर में सहमति नहीं है और ऐसे में बनाया गया शारीरिक संबंध बलात्कार माना जाएगा। 
अदालत ने एक व्यक्ति को बलात्कार का दोषी करार देते हुए कहा कि शारीरिक संबंध के लिए पीड़िता से ली गई सहमति स्वैच्छिक नहीं थी क्योंकि दोषी व्यक्ति ने उसे गलत तरीके से विश्वास दिलाया कि वह अविविाहित है। महिला के अपने पति से तलाक लेने के बाद वह उसे शादी करेगा। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश वीरेंद्र भट्ट ने कहा, आरोपी के साथ शारीरिक संबंध के लिए पीड़िता की ओर से दी गई सहमति किसी भी तरह से स्वैच्छिक नहीं हो सकती।

यह स्पष्ट रूप से भारतीय दंड संहिता की धारा 90 का है तथा कथित सहमति कानून की नजर में कोई सहमति नहीं है क्योंकि इसे आरोपी ने छल और गलतफहमी से हासिल किया था। उन्होंने कहा, ऐसे में आरोपी और पीड़िता के बीच बना शारीरिक संबंध भारतीय दंड संहिता की धारा 375 के तहत बलात्कार के अपराध के बराबर है। आरोपी बलात्कार के अपराध का दोषी है।


अन्य ख़ास ख़बरें 


Monday, 23 November 2015

बदसूरत शख्स ऑफ़ जिम्बाम्वे : मेसन सेरे


मिस्टर अगली का टाइटल जीतने के बाद मेसन सेरे

जिम्बाम्वे मिस्टर अगली कॉन्टेस्ट यानी मिस्टर बदसूरत प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें बहुत से भाग लिया और प्रतियोगिता में 42 वर्षीय मेसन सेरे ने देश के सबसे बदसूरत शख्स का खिताब जीता।

सेरे को मिस्टर अगली कॉन्टेस्ट टूटे दांत और फटे कपडों के आधार पर जिम्बाब्वे का बदसूरत शख्स माना गया। विजेता को ट्रॉफी के साथ 500 डॉलर पुरस्कार के रूप में दिए गए।

इस कॉन्टेस्ट विवाद भी हो गया जब कॉन्टेस्ट के रनरअप विलियम मेसविनु ने जजों पर पक्षपात का आरोप लगा दिया। विलियम बीते तीन साल से यह टाइटल जीत रहा था।

फाइनल राउंड में पांच बेहद बदसूरत लोगों को हराकर जीत को हासिल किया।


शो के ऑर्गेनाइजर डेविड मचोओ ने कहा कि उन्होंने 2012 में ब्यूटी ऑफ अगलीनैस को सेलिब्रेट करने के लिए यह कॉन्टेस्ट शुरू किया था। हम इसे वर्ल्ड लेवल पर आयोजित करने के बारे में सोच रहे हैं।

अन्य ख़ास ख़बरें 



नोटों की रद्दी से बन रही है: बिजली और ईंट

नहीं रहे क्रिकेटर सूर: खेलते-खेलते मैदान पर गिरे

नहीं रहा भरोसा: नरेंद्र मोदी का भाजपा पर

वीडियो कॉल: गूगल ने अपने मैसेजिंग एप हैंगआउट्स(5.1) में इनवाइट फीचर

एक और विदेश यात्रा: प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी "नरेंद्र मोदी देश के पहले एनआरआई प्रधानमंत्री"

देबबंद में सेक्स रैकेट का भंडाफोड, 2 महिला सहित 5 गिरफ्तार

Sunday, 22 November 2015

नोटों की रद्दी से बन रही है: बिजली और ईंट

चीन के यांगशेन शहर में हर महीने 30 टन नोटों की रद्दी से बिजली बनाने का एक नया तरीका इजाद किया है। टनों नोटों की रद्दी जलाने से एक घर को 25 साल तक लगातार बिजली आपूर्ति मिल सकेगी।
अब तक शहर में 1800 टन ऐसी रद्दी को जला दिया गया है। सरकार ने 12 नवंबर को 100 युआन के नए नोट जारी किए थे। जलाने से पहले इनके बारिक टुकड़े किए जाते हैं, जिसके बाद इसे मशीन में डालकर जला दिया जाता है। हर महीने पांच ट्रक और हर ट्रक में 30 टन रद्दी नोट होते हैं, जिनकी कीमत तीन अरब युआन तक होती है, हर ट्रक में जितने नोट होते हैं, उससे 30 हजार किलोवॉट की बिजली पैदा हो सकती है।
नोटों से केवल बिजली नहीं, बल्कि ईंटें भी बनती हैं। जलने के बाद बेकार बची राख को ईंटों के निर्माण के काम में लिया जाता है। इससे यह सुनिश्चित किया जाता है कि नोटों की राख से पर्यावरण को किसी तरह की नुकसान न हो।

नहीं रहे क्रिकेटर सूर: खेलते-खेलते मैदान पर गिरे

15 रनों की बल्लेबाजी के दौरान सूर को दिल का दौरा पड़ गया। मैदान पर गिरने के बाद सूर को एम्बुलेंस में अस्पताल ले जाया गया था। सूर पांच दिनों तक अस्पताल में रहे, उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। शुक्रवार को उनके निधन का समाचार सार्वजनिक किया गया। क्रिकेट नामीबिया के प्रमुख रिचर्ड फ्रैंकल ने सूर के निधन पर शोक जताते हुए उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
सूर नामीबिया की बल्लेबाजी क्रम के अहम किरदार थे। 2012 में सूर को आईसीसी टी-20 विश्व कप क्वालीफायर का मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था। वह कई मौकों पर मैन ऑफ द मैच खिताब से नवाजे गए। रिचर्ड ने कहा कि सूर की जगह कभी भरी नहीं जा सकेगी और उनका इंतकाल देश में क्रिकेट के लिए एक बड़ा नुकसान है।

Saturday, 21 November 2015

नहीं रहा: नरेंद्र मोदी का भाजपा पर भरोसा

बिहार की हार से सबक लेते हुए भाजपा ने अपनी चुनावी रणनीति में बड़ा बदलाव किया है। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बजाय राज्य के चेहरों को आगे कर पार्टी विधानसभा का चुनाव लड़ेगी। पीएम मोदी बतौर स्टार प्रचारक रहेंगे। लेकिन स्थानिय चेहरा पर भी पार्टी का फोकस रहेगा।
बताया जा रहा है कि बिहार में हार के बाद भाजपा को असम से काफी उम्मीदें हैं। मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के सत्ता विरोधी रूझान के सहारे पार्टी पूर्वोत्तर भारत के किसी राज्य में अपने बलबूते सरकार बनाने का सपना बुन रही है। असम की जीत के बाद दोबारा से उसके कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ेगा। इसी कारणवस पार्टी रणनीतिकार असम चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं।
और इधर सोनवाल को भी असम चुनाव प्रबंधन समिति का अध्यक्ष बनाकर चुनाव के लिए उनका चेहरा आगे किया गया है।
दरअसल सूबे के विधानसभा चुनाव 2016 के मार्च-अप्रैल में होने वाले हैं। लेकिन बिहार में मात खाने के बाद पार्टी ने अभी से ही सोनवाल के रूप में अपना चेहरा आगे कर दिया है।
असम भाजपा अध्यक्ष पद पर सोनवाल के नाम का ऐलान करते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने वर्तमान अध्यक्ष सिद्धार्थ भट्टाचार्य को पूर्वोत्तर मामलों के लिए राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया है। साथ ही सोनवाल को चुनाव प्रबंधन समिति की कमान सौंपते हुए रमन डेका, राजन गोहाईं और सिद्धार्थ भट्टाचार्य को इसका उपाध्यक्ष बनाया गया है। तो कांग्रेस का दामन छोड़कर भाजपा में आए हेमंत विश्वशर्मा को चुनाव प्रबंधन समिति का संयोजक बनाया है। वहीं सांसद विजया चक्रवर्ती, कामाख्या ताशा, राजदीप राय, विजय गुप्ता और मौ. अवल को समिति का सदस्य बनाया गया है।

वीडियो कॉल: गूगल ने अपने मैसेजिंग एप हैंगआउट्स(5.1) में इनवाइट फीचर

गूगल के चैटिंग ऐप्लीकेशन हैंगआउट्स ने अपने यूजर्स के लिए वीडियो कॉल फीचर शुरू किया है। इस फीचर का उपयोग करने के लिए सबसे पहले यूजर्स को इनवाइट लिंक भेजना होगा।
नॉन-गूगल यूजर्स को इनवाइट लिंक भेजकर एप को डाउनलोड करने के बाद वीडियो कॉल फीचर को उपयोग कर सकेंगे। गूगल ने अपने मैसेजिंग एप हैंगआउट्स के वर्जन 5.1 में मामूली बदलाव के साथ वीडियो कॉल इनवाइट फीचर को जोड़ा गया है।
दूसरी ओर, फेसबुक ने ऑफिस तथा कार्यस्थलों पर उपयोग किए जाने के लिए फेसबुक फॉर वर्क चैटिंग एप को शुरू किया है। हालांकि यह एप फिलहाल केवल एंड्रॉयड यूजर्स ही उपयोग कर सकेंगे और इसे उपयोग करने के लिए लॉग इन करना आवश्यक होगा।
इस एप के जरिए यूजर्स संदेश भेजने के साथ ही लोकेशन, स्टिकर्स, वीओआईपी कॉल्स तथा ग्रुप भी बना सकेंगे। यदि कोई यूजर चाहे तो वो ऐप के नोटिफिकेशन्स को बंद भी कर सकेगा।
भारत में उपलब्ध है ‘गूगल मैप्स ऑफलाइन सपोर्ट’, स्लैक, हिपचैट, यमर, स्काइप तथा कुछ अन्य चैट एप्लिकेशंस को दुनिया के कई वर्क प्लेस में उपयोग किया जाता है। ऐसे में फेसबुक मैसेंजर की सीमाओं के चलते कंपनी ने वर्क चैट को अलग से बनाया है।

एक और विदेश यात्रा: प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी("नरेंद्र मोदी देश के पहले एनआरआई प्रधानमंत्री" )

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी ब्रिटेन और टर्की के दौरे से वापस लौटे ही थे कि शनिवार से मलेशिया और सिंगापुर के दौरे पर जा रहे हैं. इससे उनके आलोचक सवाल करेंगे कि बार-बार विदेशी दौरों की ज़रूरत क्यों?
उनकी मांग है कि प्रधानमंत्री को देश में रह कर घरेलू समस्याओं पर ध्यान देना चाहिए. मलेशिया में वो 13वें आसियान-इंडिया और 10वें पूर्व एशिया शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. सम्मेलनों के अलावा मलेशिया का दौरा एक द्विपक्षीय यात्रा भी होगी. जबकि सिंगापुर दौरा द्विपक्षीय यात्रा है.
सत्ता में आने के बाद से अब तक 28 देशों का सफर कर चुके हैं. सिंगापुर का पड़ाव 30वां होगा. अधिकतर लोगों के अनुसार प्रधानमंत्री की विदेश यात्राएं ज़रूरी हैं. महाराष्ट्र के एक व्यक्ति बिर्मिंघम की एक मस्जिद से जुड़े हैं. उनके अनुसार प्रधानमंत्री की यात्राओं से वैश्विक समुदाय के बीच देश का क़द ऊंचा हुआ है. उसी शहर के एक मंदिर के पुजारी ने कहा कि उनकी यात्राओं से प्रवासी भारतीयों को उनके देश के अंदर बल मिला है, उनका प्रोफ़ाइल बढ़ता है और दूसरी तरफ़ वो भारत से अधिक निकट आते हैं.
प्रवासी भारतीयों के अनुसार नरेंद्र मोदी उनसे जुड़ने के लिए और उनके प्रोफ़ाइल को ऊंचा करने के लिए वेम्बले और मैडिसन स्क्वायर मैदान जैसी शानदार सभाएं करते हैं. बीते शुक्रवार को लंदन के वेम्बले स्टेडियम के बाहर एक गुजराती प्रवासी ने कहा, "पहले जब भारत के प्रधानमंत्री आते थे तो केवल लंदन में रहने वाले भारतीयों से मिल कर लौट जाते थे. आज पूरे ब्रिटेन से लोग उन्हें सुनने आए हैं. मैं ख़ुद मेनचेस्टर से आया हूँ." पिछले 18 महीनों में मोदी की विदेश यात्राओं पर एक निगाह डालें तो प्रवासी भारतीयों से उनके जुड़ने वाला तर्क समझ में आता है. 2014 रिपोर्ट के अनुसार, विदेश में रहने वाले भारतीय मूल के लोगों ने भारत को 70 अरब डॉलर भेजे. जबकि पिछले साल भारत आने वाली प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की राशि 35 अरब डॉलर थी. इसके इलावा भारतीय मूल के लोग जिन देशों से पैसे भेजते हैं उन में 10 सब से अधिक पैसे भेजने वाले देशों में संयुक्त अरब अमीरात, अमरीका, ब्रिटेन और कनाडा शामिल हैं. प्रधानमंत्री मोदी इन सब देशों का दौरा कर चुके हैं. जहाँ तक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश का सवाल है तो तीन सब से अधिक निवेश करने वाले देशों में मॉरीशस, सिंगापुर और ब्रिटेन सब से आगे हैं. सिंगापुर की यात्रा के पीछे इस सच को सामने रखना ज़रूरी है. भारत सरकार के अनुसार प्रधानमंत्री की यात्राओं के कारण विदेशी निवेश में बढ़ोतरी हुई है. सरकार का दावा है कि 2015 में दुनिया भर में भारत में सब से अधिक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश आया है. मोदी ने अपनी यात्राओं के दौरान कई बार कहा है कि प्रवासी भारतीयों से जुड़ने का कारण उनका भारत में निवेश के लिए प्रोत्साहन करना है.
मोदी के समर्थक कहते हैं कि प्रधानमंत्री की विदेशी यात्राओं का मक़सद भारत को निवेश के लिए 'सुधरते माहौल और सुविधाओं' वाले देश के रूप में बेचना है. वो कहते हैं कि प्रधानमंत्री निजी फ़ायदे के लिए विदेशी दौरे नहीं करते हैं बल्कि देश की गरिमा बढ़ाने के लिए ये यात्राएं करते हैं. आम धारणा ये है कि वो देश के अंदर अधिक यात्राएं नहीं करते लेकिन पिछले 18 महीनों में वो लगभग सभी राज्यों का दौरा कर चुके हैं.
वहीँ प्रधानमंत्री के आलोचक कहते हैं कि बस अब बहुत हुआ. अब देश के अंदर रह कर समस्याओं पर ध्यान दें. पिछले कुछ महीनों में भारत में बढ़ती असहिष्णुता पर रोक लगाने में नाकाम रहने पर उनकी कड़ी आलोचना की गयी है. हालांकि उन्होंने बढ़ती असहिष्णुता पर बातें की हैं. ब्रिटेन में भी उन्होंने कहा था कि विविधता भारत की शक्ति है लेकिन उनके आलोचक कहते हैं कि जिस दोषसिद्धि के साथ उन्हें ये बातें करनी चाहिए वो नहीं करते हैं. आलोचक कहते हैं कि उनकी विदेशी यात्राओं के बावजूद मोदी अपने पड़ोसी देशों से रिश्ते मज़बूत करने में असफल रहे हैं. वो नेपाल दो बार जा चुके हैं. भूटान, श्रीलंका और बांग्लादेश भी गए हैं लेकिन पड़ोसियों से रिश्ते पहले से अधिक मज़बूत नहीं हुए हैं. बल्कि नेपाल के साथ रिश्ते पहले से ख़राब हुए हैं.
शनिवार को मलेशिया और सिंगापुर के दौरे जा रहे प्रधानमंत्री जी, जिससे उनके आलोचकों को उनकी विदेश यात्राओं पर ऐतराज़ करने का एक और अवसर मिलेगा. हाल में मोदी के एक आलोचक ने चुटकी लेते हुए कहा, "नरेंद्र मोदी देश के पहले एनआरआई प्रधानमंत्री हैं."

देबबंद में सेक्स रैकेट का भंडाफोड, 2 महिला सहित 5 गिरफ्तार

यूपी में सहारनपुर के देवबंद में पुलिस ने एक कॉलोनी में छापा मारकर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया और आपत्तिजनक हालत में दो महिलाओं समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया।
शुक्रवार देर शाम सीओ सुरेशपाल सिंह व कोतवाली प्रभारी विजय प्रकाश सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने रेलवे स्टेशन के समीप स्थित कॉलोनी के एक घर में छापामारी की, जहां से दो महिलाओं व तीन पुरुषों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया।प्रभारी निरीक्षक विजय प्रकाश ने बताया कि गिरफ्तार महिलाओं में सेक्स रैकेट की संचालिका और चौधरी कालोनी सहारनपुर की एक महिला जबकि देवबंद के पठानपुरा व जड़ोदापांडा के तीन लोग शामिल हैं, जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।
इसी कड़ी में शुक्रवार को पुलिस ने उक्त कालोनी में छापामारी की है। जानकारी के मुताबिक उक्त कालोनी में लंबे समय से अनैतिक धंधा चल रहा था।
बताया जाता है कि छापामारी से पूर्व पुलिस का ही एक जवान ग्राहक बनकर संचालिका के पास भेजा गया था। सौदा तय होने के बाद ही उच्चाधिकारियों के निर्देश पर उक्त मकान में छापामारी की कार्रवाई की गई।


अन्य ख़ास ख़बरें 

बदसूरत शख्स ऑफ़ जिम्बाम्वे : मेसन सेरे

नोटों की रद्दी से बन रही है: बिजली और ईंट

नहीं रहे क्रिकेटर सूर: खेलते-खेलते मैदान पर गिरे

नहीं रहा भरोसा: नरेंद्र मोदी का भाजपा पर

वीडियो कॉल: गूगल ने अपने मैसेजिंग एप हैंगआउट्स(5.1) में इनवाइट फीचर

एक और विदेश यात्रा: प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी "नरेंद्र मोदी देश के पहले एनआरआई प्रधानमंत्री"

Monday, 16 November 2015

Visual Studio- Hide or Show the Solution File in Solution Explorer

Visual Studio/ Visual Web Developer

Hide or Show the Solution File in Solution Explorer


Menu:  Tools -> Options -> Projects and Solutions -> General 
Versions:  2008,2010

If you don't see the solution file in Solution Explorer, you can easily show it (or hide it if you don't like to see).  First, let's review what the default looks like with the solution file showing:

To Show Solution File in Solution Explorer:


Step 1: 

Solution File in Solution Explorer is not showing


Step 2: 

Go to options: Menu -> Tools -> Options


Step 3:

 Go to options: Menu -> Tools -> Options




Step 4: 

There is not showing "Projects and Solutions" in options.Checked the "Show all setting" to show "Projects and Solutions" as follows:



Step 5: 

Then Checked the "Always show solutions" to show "Projects and Solutions" as follows:


Step 6:

Finally "Solution" file of the project is show in your "Solution Explorer" :



To Hide Solution File in Solution Explorer:

Step 1: 

To hide "Solution" file of the project is show in your "Solution Explorer" :


Step 2: 

Go to options: Menu -> Tools -> Options

Step 3: 

There is not showing "Projects and Solutions" in options.Checked the "Show all setting" to show "Projects and Solutions".

Step 4: 

Then "Unchecked" the "Always show solutions" to show "Projects and Solutions" to hide the project solution.