Monday, 18 January 2016

परिणय सूत्र में बंधे भारतीय तेज गेंदबाज मोहित शर्मा और श्वेता


परिणय सूत्र में बंधे 




भारतीय तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने बंगाली बाला श्वेता के साथ की सगाई।
बंगाली बाला श्वेता ने भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा को क्लीन बोल्ड कर दिया। शनिवार रात को मोहित ने श्वेता के साथ सगाई कर ली। दिल्ली के होटल आइटीसी मौर्या में हुए सगाई समारोह में गिने-चुने लोग ही शामिल हुए। मोहित के भाई अमित शर्मा ने बताया कि जल्द ही मोहित और श्वेता परिणय सूत्र में बंधेंगे। फरीदाबाद की चावला कॉलोनी के रहने वाले मोहित काफी समय से श्वेता को जानते हैं। कोलकाता की मूल निवासी श्वेता का परिवार दिल्ली में रहता है। अमित ने बताया कि करीब एक साल पहले एक क्रिकेट सीरीज के दौरान दिल्ली में ही श्वेता और मोहित की मुलाकात हुई थी। श्वेता होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रही हैं। अमित के अनुसार सगाई में परिवार के लोग ही शामिल हुए। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होने के कारण भारतीय टीम का कोई सदस्य कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सका। मोहित की ओर से कप्तान धौनी समेत सभी सदस्यों को निमंत्रण दिया गया था।

मोहित इस समय देश में मार्च में होने वाले टी-20 विश्व कप की तैयारी में जुटे हुए हैं। चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए मोहित का चयन नहीं हो पाया था।सगाई के दौरान श्वेता और मोहित शर्मा।

No comments:

Post a Comment