पाकिस्तान सीमा पर तैनात बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) के जवान अब अपने साथ मोबाइल फोन नहीं रख सकेंगे। जवानों को अपने परिजनों से बात अब बीएसएफ कार्यालय के लैंड लाइन से ही करनी होगी। बॉर्डर पर सुरक्षा पर आते समय यदि कोई जवान मोबाइल फोन अपने साथ लाता भी है तो उसे चेकपोस्ट पर ही जमा कराना होगा। राजस्थान बीएसएफ के डीआइजी रवि गांधी ने बताया कि अब तक जवानों के मोबाइल फोन रखने पर रोक नहीं थी, लेकिन सीमा से सटे राजस्थान के कुछ क्षेत्रों में पाकिस्तानी मोबाइल कंपनियों का नेटवर्क आने लगा है। इस कारण यह निर्णय लेना पड़ा। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान सीमा से सटे राजस्थान के जैसलमेर, बाड़मेर, श्रीगंगानगर जिलों के कुछ क्षेत्रों में पाकिस्तानी मोबाइल टावर्स की रेंज आती है।
No comments:
Post a Comment