Friday, 15 January 2016

सेना दिवस के अवसर पर जवानों ने दिखाए करतब

भारतीय सेना : हमारी जान, मान और सान 

दिल्ली कैंट इलाके में भारतीय थल सेना ने शुक्रवार को 68वां सेना दिवस मनाया। इस दौरान देश के जांबाजों ने अपने करतब दिखाकर सभी को हैरान कर दिया। इस मौके पर परिसर में भव्य परेड का आयोजन किया गया, जिसकी सलामी थल सेना प्रमुख ने ली। परेड के दौरान सेना की ताकत का भी प्रदर्शन किया गया। सेना दिवस के अवसर पर टी-90 टैंक, बीएमपी-2, ब्रह्मोस मिसाइल, आकाश मिसाइल को भी परेड में शामिल किया गया। इस दौरान सेना के प्रशिक्षित कुत्ते भी अपने ट्रेनर के साथ परेड का हिस्सा थे। इन प्रशिक्षित कुत्तों का उपयोग विस्फोटक सामग्री का पता लगाने, किसी को ढूंढने व सुरक्षा के लिए किया जाता है। इस दौरान युद्ध के समय की गतिविधियों को भी बखूबी दर्शाया गया। इस मौके पर सेना प्रमुख दलबीर सिंह ने कहा कि पाकिस्तान से लगी सरहद पर हर कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है। सेना ने विपरीत परिस्थितियों के दौरान बहुत अच्छा कार्य किया है और आगे भी हम इसी तरह करते रहेंगे। सरहद पर हमारी सेना दिन-रात डटी रहती है। 15 जनवरी को ही भारतीय सेना की कमान ब्रिटिश जरनल एफ आर आर बुचर से जनरल के एम करियप्पा के हाथों में आई थी।

No comments:

Post a Comment