Thursday, 21 January 2016

111 साल पहले टाइम्स स्क्वायर, ट्राम के साथ चलती थी घोड़ागाड़ी

विश्वभर में मशहूर टाइम्स स्क्वायर की यह फोटो 1905 में तब खींची गई थी, जब वहां ज्यादा इमारतें नहीं बनी थीं। पूरा स्क्वायर खुला-खुला नजर आता है। तब वहां 24 घंटे झिलमिलाते इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल साइन बोर्ड जैसा कुछ नहीं था। ट्राम के साथ-साथ घोड़ागाड़ी भी चलती थी। ट्राम के लिए अलग वह सीधी लाइन निर्धारित थी। वाहन भी ज्यादा नहीं चलते थे।

No comments:

Post a Comment