नई दिल्ली। यदि आप विंडोज 10 मोबाइल ओएस वाले स्मार्टफोन लेने जा रहे हैं तो जरा सोच कर लें। क्योंकि Microsoft इस ओएस के लिए सपोर्ट बंद कर देगी। खबर है कि विंडोज 10 मोबाइल के लिए माइक्रोसॉफ्ट अपना सपोर्ट 2018 के बाद बंद कर देगी। माइक्रोसॉफ्ट ने यह जानकारी अपने प्रोडक्ट लाइफसाइकल पेज पर दी है। जिनमें Windows 10 Mobileओएस के लिए उसकी ओर से दिए जाने वाले सपोर्ट की आखिरी डेट बताई गई है। कंपनी के मुताबिक विडोज 10 मोबाइल बिजनेस तथा
विंडोज 10 मोबाइल कंज्यूमर के लिए उसका सपोर्ट 9 जनवरी 2018 तक ही रहेगा। माइक्रोसॉफ्ट ने अपना यह ऑपरेटिंग सिस्टम इसी साल लॉन्च किया था। विंडोज 10 को एकसाथ कई डिवाइसेज के लिए लॉन्च किया गया है। इनमें कंप्यूटर, टैबलेट, स्मार्टफोन्स, एक्सबॉक्स आदि शामिल है। माइक्रोसॉफ्ट का यह अब तक का सबसे शानदार ऑपरेटिंग सिस्टम है। हालांकि कंपनी इसके बाद विंडोज ओएस को खत्म कर नया ओएस जारी करेगी। गौरतलब है कि माइक्रोसॉफ्ट एक समय के बाद अपने ओएस के लिए सपोर्ट बंद कर देती है। इससे पहले विंडोज फोन 8.1 के लिए अपना सपोर्ट 24 जून 2014, विंडोज फोन 7.8 के लिए पिछले साल ही बंद कर दिया था। अब इन सभी विंडोज फोन ओएस के लिए विंडोज फोन 8.1 फर्मवेयर अपडेट उपलब्ध है। जबकि 8जीबी मेमोरी के साथ आने वाले विंडोज फोन 8.1 ओएस वाले हैंडसेट्स में विंडोज 10 मोबाइल ओएस को सपोर्टेबल बनाया गया है।
Patrika News Network (http://www.patrika.com)
No comments:
Post a Comment